आईपीएल 2025 का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बार अब तक खेले गए 12 मैचों में टीमों के बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिली है। फिलहाल अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम शीर्ष पर है। उसने दो में से दो मैच जीते हैं। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स का भी 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है। अब दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने आरसीबी की टीम पर तंज कसा है और खुल्लम-खुल्ला उसका मजाक उड़ाया है।